India vs Bangladesh 3rd T20I: Shreyas Iyer after series win vs Bangladesh | वनइंडिया हिंदी

2019-11-11 26

India batsman Shreyas Iyer revealed that skipper Rohit Sharma's pep-talk to all team-mates proved as a motivation to win the Nagpur T20I against Bangladesh on Sunday. Iyer admitted that India was feeling the pressure in the third T20I before turning things around.Deepak Chahar picked up 6 wickets for just 7 runs while Shivam Dube scalped 3 after Shreyas Iyer and KL Rahul hit quickfire fifties to guide India to a 30 run victory in Nagpur thereby sealing a 2-1 series victory over Bangladesh.

मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर के मैदान पर श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। अय्यर ने केएल राहुल के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला और फिर चौके-छक्कों की बरसात कर डाली।दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहली बार पारी की शुरुआत में ही आ गए, क्योंकि रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन भी जल्दी आउट हो गए। ऐसे में श्रेयस अय्यर पारी के छठे ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गए।

#IndiavsBangladesh #3rdT20I #ShreyasIyer